उपमंडल गगरेट (Gagret) के तहत कुठेड़ा जसवालां गांव (Kutheda Jaswalan Village) में एक मालवाहक वाहन सड़क दुर्घटना (Road Accident) का शिकार हो गया. इसमें करीब 25 लोग सवार थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर है.
जानकारी के अनुसार इस वाहन में जो लोग सवार थे वह आठमा गांव से बढेड़ा राजपूतां गांव में किसी शोक सभा में जा रहे थे. ये सभी आठमा गांव से अलग अलग गांवों से आकर एक साथ स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार एक शोक सभा में जाने के लिए एक मालवाहक वाहन में सवार होकर एक साथ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कुठेड़ा जसवालां पहुंचने पर ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से टकरा गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गगरेट लाया गया. इस हादसे में तरसेम लाल पुत्र बाबु राम निवासी अठमा, सरोज वाला पत्नी सुखविंदर निवासी आठमा, चंचला देवी पत्नी लेखराज, कमलेश पत्नी इंद्र चन्द, सरूप सिंह सपुत्र बरयाम सिंह निवासी मारवाड़ी, दिलबाग सिंह पुत्र लखू राम, विजय रानी पत्नी राजकुमार निवासी सलोह, भोलू देवी पत्नी स्वरूप सिंह निवासी रायपुर मारवाड़ी, सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी अंदौरा, गुरवचन सिंह पुत्र लेखु सिंह निवासी अम्ब, संकुलता देवी पत्नी झंडू राम, सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरवचन सिंह, जगीर सिंह पुत्र गुरवचन सिंह, आशा रानी पत्नी नरेश कुमार, कमला देवी पत्नी गुरवचन सिंह घायल हुए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है, जिसमें स्वर्णा देवी पत्नी तरसेम लाल, सुखचैन सिंह पुत्र विपत्तू राम, सीमा कुमारी पत्नी जगीर सिंह सिंह, शिखा पुत्री मनोहर, मोनिका पुत्री मनोहर, सोनी देवी पत्नी मनोहर सिंह शामिल हैं. एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.