Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक : कार को टक्कर मारने के बाद खेत में उतरा...

दर्दनाक : कार को टक्कर मारने के बाद खेत में उतरा ट्रक, चालक की मौत

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में एक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसा देर रात हुआ. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, लाहौल के सिस्सू में शाशेंन गांव में सोमवार रात केलांग की तरफ से मनाली एक ट्रक जा रहा था. इस दौरान ट्रक चालक ने हाईवे किनारी खड़ी कार की टक्कर मार दी. बाद में अनियंत्रित होकर ट्रक खेत में उतर गया. घायल हालत में चालक को केलांग अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

A truck driver died in an accident in Himachal Pradesh tribal district Lahaul Spiti. The accident happened late at night. Police have registered a case and is investigating.

ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद गोभी के खेत में उतरने के बाद हालांकि पलटा नहीं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया. है. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मृतक की पहचान ट्रक चालक विनोद के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : कार पर गिरा पेड़, एक की मौत दो घायल

RELATED ARTICLES

Most Popular