जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान (District Employment Officer Arvind Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 व 21 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय पांगी में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Security and Intelligence Services Private Limited) बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (security guards) के 100 पदों के लिए परिसर साक्षात्कार लिए जाएंगे।
आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं और इससे अधिक उत्तीर्ण होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 55 किलोग्राम होना अनिवार्य है। चयनित होने वाले युवाओं को 8 घंटे के रुपए 14000 से 15000 रुपए और 12 घंटे के 17000 से 19000 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज
इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थान पर सुबह 10.30 बजे उपस्थित हो जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।