हिमाचल प्रदेश के 10,000 मेधावियों (10,000 meritorious) और 7510 प्राइमरी शिक्षकों (Primary teachers of Himachal Pradesh) के लिए टैब की खरीद शुरू हो गई है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के माध्यम से खरीद के लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। 23 अक्तूबर से कंपनियां टेबलेट देने के लिए आवेदन कर सकेंगी। 7 नवंबर को बिड खुलने पर टेंडर अवार्ड होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणा को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग जुट गया है। पूर्व की सरकारों के समय में मेधावियों को दिए जाने वाले लैपटॉप अब नहीं मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने लैपटॉप की जगह टेबलेट देने का फैसला लिया है।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दसवीं और बारहवीं कक्षा तथा कॉलेजों में पढ़ने वाले दस हजार मेधावियों को टेबलेट दिए जाने हैं।
इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों के 7,510 शिक्षकों को भी सुक्खू सरकार टेबलेट देगी। पूर्व सरकार ने वर्ष 2020-21 में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं, बारहवीं और एचपीयू (10th, 12th and college of HPU) की कॉलेज की मेरिट में आने वाले दस हजार मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए थे। इससे पहले मेधावियों को लैपटॉप दिए जाते थे। सुक्खू सरकार ने मोबाइल फोन (mobile phones) की जगह टेबलेट देने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू की है।