Thursday, November 21, 2024
Homeराज्यRajasthan Newsभरतपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से 11...

भरतपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से 11 लोगों की मौत

राजस्थान के भरतपुर में एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया है…हादसे में बस सवार करीब 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं

राजस्थान के भरतपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह हादसा भरतपुर (Accident Bharatpur) के हंतरा के पास उस समय हुआ जब जयपुर-आगरा हाईवे पर एक ट्रक और बस में जोरदार भिंड़त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है

भरतपुर के SP मृदुल कछावा (Bharatpur SP Mridul Kachhawa) ने बताया, “भरतपुर जिले के हंतरा के पास जयपुर-आगरा हाईवे ( Road Accident Jaipur-Agra Highway) पर सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। शवों को अस्पताल ले जाया गया है।” एसपी मृदुल कछावा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस सवार सभी लोग गुजरात के भावनगर से मथुरा जा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. हादसे के शिकार लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular