Tuesday, January 7, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में 2 हजार का नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय, 3...

हिमाचल में 2 हजार का नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय, 3 दुकानदार ठगे

Himachal Pradesh से बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है Kangra district के Baijnath area में 2 हजार के नकली नोट से दुकानदारों को ठगने का मामला सामने आया है। गिरोह के एक सदस्य ने Baijnath के Chobin के Madh village और Damru Mahadev में तीन दुकानदारों को ठगी का शिकार बनाया है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गांवों के तीनों दुकानदारों कृष्ण कुमार, अर्जुन और किशोरी लाल ने बताया कि युवक बाइक पर आया और उसने 2 हजार का नोट दिया। उसने दुकान से देसी घी व कुछ सिगरेट लिए और शेष पैसे लेकर वहां से चला गया। उनका कहना है कि वह उस व्यक्ति को जानते नहीं है।

यह भी पढ़े : अति शर्मनाक : कलयुगी मां ने किया दुधमुंहे बेटे का सौदा

माना जा रहा है कि क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है, जो 2 हजार के नकली नोट गांव की छोटी-छोटी दुकानों में देकर सामान ले जाते है। हालांकि इस प्रकार की कोई घटना उपमंडल के दोनों बड़े बाजारों में अब तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े : पेड़ से फंदा लगाकर 21 साल की विवाहिता ने त्याग दिया संसार

Station in-charge Surendra Thakur ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों को इस संबंध में आगाह किया है। उन्होंने सभी दुकानदारों व अन्य लोगों से कहा कि ऐसा होने पर तुरंत थाने में सूचित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular