Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala NewsKangra Dharamshala News : 24 साल की अंजलि की सड़क दुर्घटना में...

Kangra Dharamshala News : 24 साल की अंजलि की सड़क दुर्घटना में मौत

कांगड़ा जिला के मैक्लोडगंज थाना (McLeodganj police station in Kangra district) के अंतर्गत 30 अगस्त रात्रि पंजाब (Punjab) से घूमने आए यात्रियों की एक कार नीचे खाई में चली गई। इस कार में चालक व तीन अन्य यात्री सवार थे। खाई में गिरने के बाद सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

आपको बता दे की घायलों को उपचार के लिए मैक्लोडगंज से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां शनिवार को एक यात्री अंजलि (Anjali 24) साल निवासी राधा एनक्लेव जालंधर (Radha Enclave Jalandhar) की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular