शिक्षक दिवस यानी 5 सितम्बर को 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विभाग ने शिक्षकों का चयन कर लिया है और मंगलवार को देर से इसकी सूची भी जारी कर दी है। इस दौरान सामान्य क्षेत्र से 13 शिक्षकों का चयन किया गया है, जबकि ट्राइबल एरिया से 5 शिक्षकों का चयन किया गया है।
हिमाचल के इन 9 शिक्षकों का चयन स्पैशल अवार्ड कैटेगरी में
इसी तरह विभाग ने 9 शिक्षकों का चयन स्पैशल अवार्ड कैटेगरी में किया है। सामान्य एरिया से चयन किए गए शिक्षकों में प्रधानाचार्य डॉ. सुनील, प्रवक्ता कुंदन लाल व संजय कुमार, डीपीई डॉ. संजय कुमार, टीजीटी हरदीप सिंह, लैंग्वेज टीचर नरेश कुमार, प्रेम सिंह ठाकुर और हेमराज, पीईटी सुनील कुमार, जेबीटी मधुबाला, उपेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, एचटी भागीरथी शर्मा, ट्राइबल एरिया से प्रवक्ता केदारनाथ शर्मा, लैंग्वेज टीचर सुभाष चंद, चंदना देवी, जेबीटी संत कुमार नेगी व रीता बाला शामिल हैं।
इसके अलावा स्पैशल अवार्ड में प्रधानाचार्य रोहित वर्मा, प्रवक्ता दीपक शर्मा, जेबीटी कांता शर्मा, प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक, सुरेंद्र पुंडीर, डा. संजीव कुमार, हैडमास्टर उपेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य मोहन शर्मा व भूपेंद्र सिसोदिया शामिल हैं।