Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में नौकरियां : बेरोजगार युवाओं के पास शानदार मौक़ा, 10वीं पास...

हिमाचल में नौकरियां : बेरोजगार युवाओं के पास शानदार मौक़ा, 10वीं पास को भी है मौका

Where will posting: Himachal Pradesh, Punjab and Haryana

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के पास नौकरी पाने का एक शानदार मौक़ा है। दरअसल, इंडकटिव सिक्योरिटी फंकशन प्राईवेट लिमिटेड, डांढ़ा, जिला शिमला स्थित कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एचआर के 300 पदों पर नौकरी निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होगी। तो आइये फिर जानते हैं इन नौकरियां का पूरा ब्यौरा:-

पद के नाम :-

  • सिक्योरिटी गार्ड,
  • सिक्योरिटी सुपरवाइजर,
  • एचआर

आयु सीमा: 18 से 38 साल

शैक्षणिक योग्यता : दसवीं, बारहवीं और बीए पास

जान ले कितनी मिलेगी सैलरी: 12000 से 22000 रुपए प्रतिमाह

कहां होगी पोस्टिंग: हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा (Himachal Pradesh, Punjab and Haryana)

भर्ती का माध्यम : साक्षात्कार के माध्यम से

किस दिन कहां होगा इंटरव्यू देखें नीचे:

  • 14 जुलाई को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय इंदौरा (Sub Employment Office Indora)
  • 15 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर (Sub Employment Office Nurpur)
  • 16 जुलाई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला (Regional Employment Office Dharamshala)
  • 18 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां (Deputy Employment Office Nagrota Bagwan)
  • 19 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा (Sub Employment Office Kangra)
  • 20 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय जवाली (Deputy Employment Office Jawali)
  • 21 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय देहरा (Sub Employment Office Dehra)

नोट:- इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित उपरोक्त तिथियों पर बताए हुए स्थान पर जाकर कंपनी के समक्ष साक्षात्कार मे भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7018393289 पर संपर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार के लिए यात्रा भत्ता व अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular