Tuesday, February 18, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 21 और 26 साल के दो युवकों...

दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 21 और 26 साल के दो युवकों की मौ*त

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पुलिस थाना जवाली के तहत 32 मील-रानीताल रोड पर नढोली में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा (32 Mile-Ranital Road Jawali major accident) पेश आया है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार रानीताल से 32 मील की ओर जा रही कार ने एक स्कूटी व दूसरी कार को टक्कर मार दी ।

आपको बता दे की टक्कर मारने के बाद कार नाले में गिर गई । जोरदार टक्कर में एक स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल स्कूटी सवार को स्थानीय लोग शाहपुर अस्पताल (Shahpur Hospital) ले जाया गया, लेकिन हस्पताल में उसकी मौत हो गई ।

ताज मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अनिल (26) व मोहित (21) निवासी रैत के रूप में हुई है । जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नढोली में एक कार्यक्रम में आए हुए थे और रात को दुकान से सामान लेने जा रहे थे कि वापस में एक विपरीत दिशा से आती कार ने टक्कर मार दी ।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कोटला की टीम मौका पर पहुंच गई । पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है । केस दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular