पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को तोहफा, एचएएस की कैडर क्षमता को बढ़ाया
7th Pay Commission in Himachal Agricultural University
कैबिनेट ने चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के शिक्षकों/वैज्ञानिकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतनमान प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की। इससे विश्वविद्यालय के 240 से अधिक शिक्षकों को लाभ मिलेगा। The cabinet also gave its approval to provide revised pay scale as per 7th Pay Commission to the teachers/scientists of Chaudhary Saravan Kumar Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur. This will benefit more than 240 teachers of the university.
हिमाचल के आउटसोर्स कर्मियों की नीति पर बड़ा फैसला, जल्दी देख्ने
कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं (एचएएस) की कुल काडर क्षमता 228 से बढ़ाकर 246 करने को भी स्वीकृति दी है। यह फैसला काडर समीक्षा समिति की अनुशंसा पर लिया है।
हिमाचल की बेटी : हिमाचली टोपी पहन KBC की हॉट सीट पर बैठी
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला की कमरऊ तहसील में 11 पटवार वृतों को पुनर्गठित कर सात नए पटवार वृत सृजित करने और इनके लिए आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की।