Monday, January 13, 2025
HomeHimachal NewsMandi Newsअति दुखद : मातम में बदलीं खुशियां, करंट लगने से 8 वर्षीय...

अति दुखद : मातम में बदलीं खुशियां, करंट लगने से 8 वर्षीय मासूम की मौत

Sundernagar सुंदरनगर के छात्र (रडू) में करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत से सायर पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। शिवांश घई (8) पुत्र योगेश घई घर में खेल रहा था कि उसी दौरान बिस्तर के साथ बिजली के स्विच से उसे करंट लग गया।

दर्दनाक हादसा : HRTC बस से टकराई बाइक, एक की मौत

इसके बाद बच्चे को सुंदरनगर नागरिक अस्पताल Sundernagar Civil Hospital लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम किए ही ले जाने के लिए रोते-बिलखते रहे। सुंदरनगर पुलिस Sundernagar police station थाना प्रभारी कमलकांत ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular