Thursday, November 21, 2024
HomePunjabफिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, बढ़ रहे चौथी लहर के आसार

फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, बढ़ रहे चौथी लहर के आसार

Let us tell you that in many other states including Delhi, Chandigarh, it has been tightened again and masks have been made mandatory. In view of the rapidly increasing cases of corona in Punjab, the government has also become alert. At present, the Punjab government has not yet taken any strictness regarding the corona rules, but if there is an increase in the cases, then the government can make it mandatory to apply masks in public places.

पंजाब में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है और चौथी लहर की आशंका बनी हुई है। बीते दिन पंजाब में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं जो कि चिंता का विषय बन रहे हैं। आपको बता दें की पंजाब में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से पार हो गई है। आने वाले दिनों में कोरोना की रफ्तार और बढ़ने के आसार देखे जा रहे हैं जिसके चलते सरकार ने टेस्टिंग की रफ्तार बड़ा दी है।

यह भी पढ़ें : स्कूल बस की खिड़की से बाहर सिर निकाल कर देख रहा था मासूम छात्र, खंभे से टकराया, मौके पर ही मौत

आपको बता दें कि दिल्ली चंडीगढ़ सहित अन्य कई राज्यों में फिर सख्ती कर दी गई है और मास्क अनिवार्य कर दिए हैं। पंजाब में कोरोना के तेजी से बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है। फिलहाल पंजाब सरकार ने अभी कोरोना नियमों को लेकर कोई सख्ती नहीं की है पर अगर केस बढ़ने में तेजी हुई तो फिर सरकार सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने को अनिवार्य किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular