Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsइस दिन शुरू होंगी बोर्ड की Term-2 की परीक्षाएं, शेड्यूल यहाँ देखें

इस दिन शुरू होंगी बोर्ड की Term-2 की परीक्षाएं, शेड्यूल यहाँ देखें

Latest News आपको बता दे की Himachal Pradesh (HP) School Education Board 10 मार्च से term-2 की परीक्षाएं लेगा। यह exams 31 मार्च तक चलेंगी। 12वीं कक्षा की 10 मार्च को English subject exam होगी। 10वीं कक्षा की 11 मार्च को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। आठवीं SOS examinations की परीक्षाएं भी 11 मार्च से शुरू होंगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आठवीं कक्षा (एसओएस) की डेटशीट (Datesheet of Class VIII (SOS))

आपको बता दे की बोर्ड की ओर से प्रस्तावित किए गए schedule के अनुसार Himachal Pradesh State Open School (SOS) की आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की annual exam 11 से 24 मार्च तक होगी। इस दौरान 11 मार्च को हिंदी, 13 को अंग्रेजी, 15 को विज्ञान, 17 को संस्कृत, 20 को सामाजिक विज्ञान, 22 को गणित और 24 मार्च को कला और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़े : खुशखबरी : JBT की बैचवाइज भर्ती को मंजूरी, अभ्यर्थियों को मिली राहत

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की डेटशीट
Himachal Board of School Education 10th Class Datesheet

बता दे की Class 10th की प्रस्तावित datesheet के अनुसार term-2 के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय और एसओएस की परीक्षाएं 11 से 31 मार्च तक होंगी। 11 मार्च को हिंदी, 13 को गणित, 15 को संस्कृत, उर्दु, पंजाबी, तमिल और तेलगू विषय की परीक्षा होगी। 17 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी और 22 मार्च को कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्टपिटेलिटी, बीएफएसआई, अपीर्लस मेड अप एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर और प्लंबर, 24 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 25 को गृह विज्ञान, 27 को कंप्यूटर साइंस, 28 को स्वर संगीत, 29 को वाद्य संगीत और 31 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी विषय की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़े :  बड़ा हादसा : डैम में गिरा तेल का टैंकर, 2 लोगों की मौत

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की डेटशीट
Himachal Board of School Education 12th Class Datesheet

आपको बता दे की 12वीं Class की term-2 exam 10 से 31 मार्च तक होंगी। 10 मार्च को अंग्रेजी, 11 को साइकोलॉजी, 13 को इकोनोमिक्स, 14 को फानेंशियल लिटरेसी, 15 को केमिस्ट्री और हिंदी, 16 को फिलोस्फी, फ्रेंच और उर्दू, 17 को राजनीतिक विज्ञान, 18 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 20 को अकाउटेंसी और फिजिक्स, 21 को जियोग्राफी, 22 को संस्कृत, 23 को बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी और हिस्ट्री, 24 को समाज शास्त्र, 25 को होम साइंस, 27 को गणित, 28 को डांस और फाइन आर्ट्स, 29 मार्च को फिजिकल एजूकेशन, योग, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकाम, टूरिज्म एंड हॉस्टिपिलेटी, बीएफएसआई, अपीरल्स मेड अप एंड फाइनेंशियल सर्विस, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। वहीं 31 मार्च को संगीत विषय की परीक्षा होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular