Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsखुशखबरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पदों के लिए Interview

खुशखबरी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पदों के लिए Interview

Solan News : इस बक्त की बड़ी खबर आपको बता दे की Integrated Child Development Project Dharampur के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में Anganwadi workers के 02 पद तथा assistants के 04 रिक्त पदों को भरने के लिए walk-in-interview 23 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे Dharampur के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

यह जानकारी यहां बाल विकास परियोजना अधिकारी के विभागीय प्रवक्ता ने दी।

खबर आपको बता दे की उन्होंने कहा कि Anganwadi Circle Parwanoo के अंतर्गत Municipal Council Parwanoo के तहत Anganwadi Center Sector-1 तथा Anganwadi Circle Patta के अंतर्गत Gram Panchayat Pattanali के तहत Anganwadi Center Parol में Anganwadi worker का एक-एक post भरा जाएगा।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बता दे की इसी प्रकार Anganwadi circle Parwanoo के अंतर्गत Anganwadi center under Gram Panchayat Taksal के तहत Anganwadi center under Lower Gumma, Anganwadi center under Gram Panchayat Gangudi under Anganwadi circle Krishnagarh, Anganwadi center Chanhol, Anganwadi center Panjali under Gram Panchayat Badia under Anganwadi circle Goyla And under Gram Panchayat Narayani under Anganwadi circle Parwanoo, one post of Anganwadi assistant will be filled in Anganwadi center Jakhroda पद भरा जाएगा।

Child Development Project Officer, Dharampur

उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 22 फरवरी, 2023 सांय 05.00 बजे तक Child Development Project Officer, Dharampur के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी, जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2023 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

यह भी पढ़े :  बड़ा हादसा टला : खाई में गिरने से बाल-बाल बची निजी बस

वहीँ, पांचवी पास महिला पर यदि अन्य शर्ते पूरी करती हो तो विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, दिव्यांग, विधवा, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे।

उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे उच्च स्तर के अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लानी होंगी।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नज़दीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा Child Development Project Officer Dharampur के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-264037 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular