Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबाइक व स्कूटी की टक्कर होने से आर्मी जवान की मौत ;...

बाइक व स्कूटी की टक्कर होने से आर्मी जवान की मौत ; ड्यूटी के लिए होना था रवाना

बहुत ही दुखद खबर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आ रही है जिसमें हिमाचल के कांगड़ा स्थित देहरा के मानगढ़ गांव (Mangarh village of Dehra, Kangra, Himachal Pradesh) के आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना (Army jawan died in a road accident ) में मौत हो गई। बाइक और स्कूटी की टक्कर होने से आर्मी का जवान गंभीर घायल हो गया था।

यह भी पढ़े : भयानक एक्सीडेंट में ट्रक से टकराई कार चालक की मौत

आपको यह भी जानकारी दे दे जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) ले जाया गया। जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

कांगड़ा देहरा ध्वाला रोड पर शिवनाथ में हुआ हादसा (Accident happened in Shivnath on Kangra Dehra Dhwala Road)

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार पुलिस स्टेशन देहरा के अंतर्गत खबली दोसडका से ध्वाला रोड पर शिवनाथ (Shivnath on Khabli Dosadka to Dhwala road under police station Dehra) में बाइक और स्कूटी की टक्कर में आर्मी जवान डिंपल भारद्वाज (24) पुत्र स्वर्गीय जगदीप सिंह की मौत हो गई।

यह भी पढ़े :  पेड़ से टकराई अनियंत्रित पिकअप : सड़क पर पशुओं को बचाते हुए हादसा

मृतक डिंपल की 2 बड़ी बहनें व एक बड़ा भाई भी है। डिंपल अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। आज सुबह उसे अपनी ड्यूटी के लिए जाना था। आर्मी जवान की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज में हुई है। (Army jawan died in Tanda Medical College.)

दुर्घटना के बाद सीधे उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular