Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsगहरी खाई में गिरा टिप्पर, व्यक्ति की मौके पर ही मौत

गहरी खाई में गिरा टिप्पर, व्यक्ति की मौके पर ही मौत

Nohradhar Sirmaur News । हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो सिरमौर के गिरिपार इलाके (Haripurdhar in Giripar area of Sirmaur) के हरिपुरधार के करीब डोम के बाड़ में टिप्पर (Tipper Accident ) के 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मोके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े : ITI युवाओं के लिए खुशखबरी ; 10 अप्रैल को होंगे इंटरव्यू

जानकारी भी आपको दे दें कि हादसा गुरुवार रात यानि शुक्रवार करीब अढ़ाई बजे उस समय पेश आया, जब टिप्पर हरिपुरधार (Haripurdhar) की तरफ जा रहा था। डोम के बाड़ के पास चालक ने टिप्पर से नियंत्रण खो दिया।

इस दौरान टिप्पर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। टिपर में सवार वीरेंद्र निवासी पनोग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े : HRTC वोल्वो बस की चपेट में आने से महिला पर्यटक की मौत

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दें कि Sangrah police station के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि शव को गहरी खाई से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन की ओर Tehsildar Sangrah ने मृतक के आश्रितों को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular