ग्वालपत्थर पंचायत के लजर गांव के 30 वर्षीय युवक ने घर के नजदीक ही पेड़ के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक आशु शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा का शव घर के नजदीक अमरूद के पेड़ के साथ फंदे पर लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि आशु कांगू में स्कूटर मैकेनिक की दुकान करता था जोकि कोरोना महामारी के चलते आजकल बंद है। कामकाज ठप्प होने के कारण वह परेशान था और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी पर चले गए और पत्नी घास लेने गई हुई थी। लगभग 11 बजे पत्नी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि आशु ने फंदा लगा लिया है। इसकी सूचना पुलिस चौकी धनेटा को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आशु शर्मा अपने पीछे पत्नी तथा 2 वर्षीय बेटे को छोड़ गया है।