Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal News23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

23 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

एमएम डीम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले (Kinnaur district of Himachal Pradesh) की रहने वाली आरजू मुल्लाना (23) एक पीजी में रहती थी। वह नर्सिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ रही थी.

शनिवार देर रात उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह (Mullana police station in-charge Surendra Singh) ने बताया कि छात्र के परिजनों के आने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जो लॉक है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular