Thursday, November 21, 2024
HomeBilaspur Newsफोरलेन पर मेहला के पास पहाड़ी से चलती कार पर गिरा पत्थर,...

फोरलेन पर मेहला के पास पहाड़ी से चलती कार पर गिरा पत्थर, बाल-बाल बचा कार चालक

स्वारघाट से लाल चंद भारद्वाज की रिपोर्ट | आज बारिश के दौरान कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane) पर मेहला के पास पहाड़ी से पत्थर छूटकर मोहाली से बिलासपुर (Mohali to Bilaspur) की तरफ जा रही कार के बोनट पर गिर गया । इस हादसे (Accident) में मोहाली निवासी कार चालक बाल-बाल बच गया हालांकि कार को काफी नुकसान हुआ है ।

गनीमत यह रही कि पत्थर पहले फोरलेन सड़क की दूसरी लेन में गिरने के बाद उछलकर इस कार पर गिरा । अगर पत्थर सीधा कार पर गिरता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था ।

बता दें कि मेहला के पास फोरलेन कंपनी द्वारा सड़क के दोनों तरफ सीधी 90 डिग्री की कटिंग की गई है जिससे यह पहाड़ी शुरू से ही वाहन चालकों के लिए खतरा बनी हुई है । बारिश के दौरान यहां पर पहाड़ी से पत्थर-मलबा आदि गिरने का लगातार खतरा बना हुआ है , जिसके को लेकर स्वारघाट लाइव शुरू से ही प्रशासन को आगाह करता आया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular