Friday, December 20, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala News500 रुपए के लिए PWD क्लर्क ने बेचा ईमान; रिश्वत लेते रंगे...

500 रुपए के लिए PWD क्लर्क ने बेचा ईमान; रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लोक निर्माण विभाग का क्लर्क

Breaking news coming from Kangra district of Himachal Pradesh: State Vigilance and Anti-Corruption Bureau Northern Range Dharamshala has caught an accountant working in the office of Chief Engineer of Public Works Department Jawali red handed while taking bribe

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से ब्रेकिंग न्यूज़ (Breaking News Kangra Himachal) आ रही है: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उत्तरी रेंज धर्मशाला ने लोक निर्माण विभाग जवाली के मुख्य अभियंता के कार्यालय में कार्यरत एक अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है

जानकारी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान कांगड़ा जिले के नूरपुर (Nurpur in Kangra district) के कैलाश चंद के रूप में हुई है.

आपको बता दे की मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उत्तरी रेंज, धर्मशाला (Dharamshala) के एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि साल 2020 में चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए बलजीत सिंह निवासी हरिपुर से आरोपी जीआईएस फंड के भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

आपको बता दे की इस पर टीम ने आरोपी को 500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अब जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular