Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से महिला की दर्दनाक मौत

ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से महिला की दर्दनाक मौत

हिमाचल के जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत देहा (Deha Theog sub-division of Shimla) के कशोर गांव में एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त (Accident Alto car) होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि कार में सवार 4 अन्य लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग (Civil Hospital Theog) लाया गया, जहां उन्हें उपचार दिया गया।

आपको बता दे की देहा थाना पुलिस के तहत अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय रत्ती राम किमटा निवासी गांव कशोर डाकघर कुठाड़ तहसील ठियोग ने बताया कि वह अपने घर में सड़क पर खड़ा था तो एक आल्टो कार (HP 09C-9127) लिंक रोड सालना से आई और करीब 60 से 70 फुट गहरी खाई में गिर गई।

कार को मोहन पुत्र स्वर्गीय दौलत राम चला रहा था, जिसमें रीता पत्नी राकेश, सुभद्रा पत्नी संदीप, गीता पत्नी मोहन लाल शर्मा व रमेश माल्टा बैठे थे। इसमें 46 वर्षीय गीता पत्नी मोहन लाल शर्मा निवासी गांव कशोर की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि अन्य घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा (Theog DSP Siddharth Sharma) ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज ठियोग सिविल अस्पताल (Theog Civil Hospital) में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular