Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal Newsबॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे 16 साल के युवक की दर्दनाक मौत

बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे 16 साल के युवक की दर्दनाक मौत

सोलन जिले के कुनिहार क्षेत्र में एक किशोर की मौत का कारण पंचिंग बैग की रस्सी बनी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हाटकोट निवासी संजय कुमार का पुत्र महेश्वर (16) प्रतिदिन की तरह सुबह-सुबह अपने घर के एक कमरे में पंचिंग बैग रखकर बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहा था।

काफी देर होने पर जब महेश्वर कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि वह पंचिंग बैग की रस्सी से पूरी तरह से उलझा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी व उसे स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार ले गए, जहां डाॅक्टरों ने महेश्वर को मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार फूलचंद ने कहा कि पुलिस हर पहलू से उक्त मामले की जांच कर रही है। अर्की चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular