Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsखाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, दो युवकों की दर्दनाक मौत

खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, दो युवकों की दर्दनाक मौत

पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे (Accident Pathankot Mandi National Highway) पर भाली में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार देर रात शाहपुर से पठानकोट (Shahpur to Pathankot) जा रही बोलेरो गाड़ी भाली में तीखे मोड़ पर पैरापिट से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुर के संजय शर्मा उर्फ ​​पापी (55) की मौके पर ही मौत हो गई और भटियात बाग चंबा के शमशेर (24 साल) नाम के एक अन्य युवक को भी शाहपुर अस्पताल (Shahpur Hospital) ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

SP Nurpur Ashok Ratan ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular