Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC की बस और कैंटर में आमने-सामने...

हिमाचल में बड़ा हादसा : HRTC की बस और कैंटर में आमने-सामने टक्कर

इस लेख में हम एचआरटीसी बस दुर्घटना (HRTC bus accident Chandigarh-Dharamshala highway) के बारे में बात करेंगे जिसमें देर रात चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर एक कैंटर और एचआरटीसी बस (HRTC bus) की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बस परिचालक घायल हो गया. देर रात हुई इस घटना के बाद ट्रैफिक जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

एचआरटीसी बस चालक कर्म सिंह निवासी ठंगर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा (Thangar tehsil Jwali district Kangra) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 26 दिसंबर को धर्मशाला रूट पर बस चला रहा था। रात के समय जब देहलां पहुंचा तो एक कैंटर ने गलत दिशा में जाकर बस को टक्कर मार दी, जिससे परिचालक को काफी चोटें आई हैं।

शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि ये हादसा कैंटर चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है। SP Una Arjit Sen Thakur ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में लोअर पंजावर निवासी राज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular