Saturday, December 21, 2024
HomeBilaspur NewsNH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत

NH पर HRTC बस और कार में जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत

हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है एक नया हादसा हुआ है जिसमें बिलासपुर-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नौणी के पास HRTC की बस व एक आल्टो कार की (HRTC bus and Alto car accident Nauni on Bilaspur-Chandigarh NH ) हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश कुमार (31) निवासी गांव तलसरी जिला बिलासपुर (Talsri district Bilaspur) के रूप में हुई है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी (HRTC bus Sarkaghat-Delhi route) की यह बस सरकाघाट-दिल्ली रूट पर जा रही थी। जब यह बस पडगल-नौणी (Padgal-Nauni) के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही आल्टो कार से इसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया।

आपको बता दे की कार चालक को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी मुख्यालय शिव चौधरी ने बताया कि सदर पुलिस थाना में इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है

RELATED ARTICLES

Most Popular