Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsअति दुखद : हमीरपुर का जवान शहीद, अक्तूबर में थी...

अति दुखद : हमीरपुर का जवान शहीद, अक्तूबर में थी शादी

A 27-year-old soldier of Hamirpur district of Himachal Pradesh has been martyred. A mine blast has occurred on the Line of Control in Mankot sector of Poonch district of Jammu and Kashmir and a soldier has been martyred. At present, the information about the matter has been received by the district administration. However, the administration has got information only through phone

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले का 27 साल का जवान शहीद हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर माइन ब्लास्ट हुआ है और इसमें एक जवान शहीद हो गया है. फिलहाल, मामले की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है. हालांकि, प्रशासन को केवल फोन के जरिये जानकारी मिली है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास माइन ब्लास्ट हुआ है. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान 27 वर्षीय कमल वैद्य, भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत लगमनवी के गांव घुमारवी के रूप में हुई है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि फोन के जरिये सूचना मिली है और जानकारी जुटाई जा रही है.

अप्रैल में छुट्टी काटकर लौटा था कमल

जानकारी मिली है कि कमल डोगरा रेजिमेंट का जवान था. अप्रैल में छुट्टी काट कर नौकरी ज्वाइन की थी. वहीं, 27 वर्षीय जवान की अक्तूबर माह में शादी तय थी. घर पर विवाह की तैयारियां चल रही थीं. कमल अपने पीछे माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनों को छोड़ गए. मामले की सूचना मिलने के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular