Thursday, December 19, 2024
HomeBilaspur Newsअति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी...

अति दुखद : 11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत

मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में रहने वाले दूसरे राज्य के एक परिवार के 11 महीने के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. प्रवासी विजय किशोर उर्फ ​​बंटी पुराने बस स्टैंड पर फल आदि बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

विजय किशोर की पत्नी अपने कामकाज में थी विजी

आपको बता दे की वह काफी समय से सरकाघाट (Sarkaghat) में ही रह रहा है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह ही अपनी दुकान के लिए निकल गया और दो बच्चे स्कूल चले गए। इसके बाद बंटी की पत्नी अपने कामकाज में जुट गई। उसने अपने सोए हुए 11 माह के बेटे को नहाने लिए पानी गर्म कर दिया और पानी की बाल्टी को बिस्तर के पास रखा था।

बच्चा गर्म पानी की बाल्टी में जा गिरा

कुछ काम के लिए वह कमरे से बाहर निकली ही थी कि पीछे से उसका सोया हुआ बेटा उठा और नीचे रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया। जब मां अंदर आई तो उसने देखा कि बच्चा बाल्टी में उलटा पड़ा हुआ है।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

उसने चिल्लाते हुए बेटे को बाहर निकाला और पड़ोसियों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जा गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। DSP Sanjeev Gautam ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular