Friday, December 20, 2024
HomeChamba Newsहिमाचल के विपिन ने ड्रीम इलेवन पर जीते एक करोड़ रुपए

हिमाचल के विपिन ने ड्रीम इलेवन पर जीते एक करोड़ रुपए

आईपीएल शुरू होते ही पैसों की बरसात भी शुरू हो गई। ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर हिमाचल का एक और युवक करोड़पति बन गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात के बीच आईपीएल का मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज की। इसी मैच में हिमाचल के चंबा जिला के युवक ने ड्रीम इलेवन पर टीम लगाई और एक करोड़ पांच लाख रुपए जीत लिए।

युवक विपिन ठाकुर चंबा जिला के कीड़ी गांव के रहने वाले हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कीड़ी के पास किराना की शॉप करते हैं। दिव्य हिमाचल को दिए इंटरव्यू में विपिन कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन साल से ड्रीम इलेवन पर टीम लगा रहे हैं और पिछले कल उन्होंने टीम लगाकर 810.5 अंक हासिल कर एक करोड़ पांच लाख रुपए जीते हैं।

यही नहीं उनके छोटे भाई संजीव ठाकुर ने भी इसी मैच में टीम लगाई थी और 11 हजार रुपए जीते। विपिन के पिता धनीराम जल शक्ति विभाग से रिटायर्ड हैं और माता द्वारका देवी गृहिणी हैं। विपिन ठाकुर की शादी हो चुकी है और सात व तीन साल के दो बेटे भी हैं। विपिन ने बताया कि वह इस पैसे को बिजनेस में लगाएंगे और आगे भी खेलते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular