पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना के तहत कांटी मशवा में एक और युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हालांकि, तीन युवक अब भी गंभीर रूप से घायल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पांवटा साहिब के पांच युवक कांटी मशवा स्थित झरने में नहाने गए हुए थे। इस दौरान जब युवक अपनी कार (HP17B- 0373) से वापिस लौट रहे थे तो कार अचानक सतौन मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 28 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हुए थे। लेकिन घायल अजय चौधरी (22) ने MMU Hospital Mullana (Haryana) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं तीन युवक अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है
मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (28) निवासी अमरगढ़, पुरुवाला पांवटा साहिब, अजय चौधरी (22) पुत्र सतीश कुमार गांव-ज्वालापुर पांवटा साहिब (village-Jwalapur Paonta Sahib) के रूप में हुई है। वहीं घायल युवकों में मनीष कुमार (29) पुत्र जगदीश सिंह गांव-अमरगढ़ पुरुवाला पांवटा साहिब, अनीश कुमार (26) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब, सौरव चौधरी(22) पुत्र रघुवीर सिंह गांव-अमरगढ़ पांवटा साहिब (Amargarh Paonta Sahib) शामिल हैं।
DSP Aditi Singh ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि अजय चौधरी की मौत MMU Mullana (Haryana) में उपचार के दौरान हुई है। उन्होंने बताया कि तीन युवकों का उपचार जारी है।