Wednesday, December 25, 2024
HomeHimachal NewsKangana Ranaut News : 12वीं पास कंगना के पास 91 करोड़ की...

Kangana Ranaut News : 12वीं पास कंगना के पास 91 करोड़ की संपत्ति 6 किलो सोना, 60 किलो चांदी

famous Bollywood actress, Kangana Ranaut is also the owner of property worth billions of rupees. According to the affidavit filed before the election officer, Kangana Ranaut has 6.70 kg of gold, which is worth approximately Rs 5 crore. Apart from gold, there is 60 kg of silver worth Rs 50 lakh and diamonds worth Rs 3 crore.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार 14 मई को मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha) में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बीजेपी उम्मीदवार कंगना ने नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो में हिस्सा लिया। हिमाचली टोपी पहनकर नामांकन दाखिल करने वाली कंगना रनौत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur), बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) और कंगना की मां (Kangana mother) भी मौजूद थीं.

कंगना रनौत न सिर्फ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस (Famous Bollywood actress Kangana Ranaut) हैं, बल्कि अरबों रुपये की संपत्ति की मालकिन भी हैं। निर्वाचन ऑफिसर को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, कंगना रनौत के पास करीब 5 करोड़ रुपये कीमत का 6.70 किलो सोना है। सोने के अलावा 50 लाख रुपए कीमत की 60 किलो चांदी और 3 करोड़ रुपए कीमत के हीरे हैं।

LIC में किया सबसे ज्यादा निवेश कंगना रनौत ने

कंगना रनौत ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन (Manikarnika Films Production) में लगभग 1.21 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. इसके अलावा कंगना ने किसी अन्य म्‍यूचुअल फंड या स्टॉक में इन्वेस्टमेंट नहीं किया है. लगता है कंगना को शेयर बाजार पर ज्यादा भरोसा नहीं है. उन्होंने सबसे ज्यादा निवेश देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- एलआईसी में किया है. कंगना के पास एलआईसी की 50 पॉलिसी हैं. इनमें 48 पॉलिसी 10-10 लाख रुपये के कवरेज वाली हैं और 2 पॉलिसी 5-5 लाख के कवरेज वाली हैं.

महंगी गाड़ियों की शौकीन है कंगना रनौत

इलेक्शन कमीशन में जमा किए शपथ पत्र के अनुसार, कंगना रनौत के पास 98 लाख रुपये की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, 58 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज और 3.91 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक कार है. महंगी गाड़ियों के अलावा कंगना के पास वेस्पा स्कूटर भी है. इस तरह कंगना रनौत के पास 28 करोड़, 73 लाख, 44 हजार रुपये की नकदी, सोना-चांदी और गाड़ियां हैं. इनके अलावा कंगना रनौत के पास 62 करोड़ से अधिक की कीमत वाली अचल संपत्ति है.

छोटी काशी मंडी से नामांकन कंगना का

मंगलवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो उधर, हिमाचल प्रदेश की मंडी से कंगना ने भी अपनी पर्चा भरा. पर्चा भरने के बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने का मौका मिलता रहेगा.

रनौत ने कहा, ‘मैं आशा करती हूं कि यह मेरे लिए पहली और आखिरी बार न हो बल्कि मुझे भविष्य में भी छोटी काशी (मंडी) से अपना नामांकन दाखिल करने के और मौके मिलें.’

कंगना रनौता की कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से सीधी टक्कर

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से होगा. बसपा ने यहां से प्रकाश चंद भारद्वाज को टिकट दिया है। वर्तमान में प्रतिभा सिंह मंडी सीट से सांसद हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular