सिरमौर जिले के संगड़ाह शिक्षा खंड में दुखद खबर सामने आई। जहां एक जेबीटी टीचर की खाई में गिरने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि जेबीटी अध्यापक विजय सिंह (JBT teacher Vijay Singh) (38) रोज की तरह स्कूल जाने से पहले गांव के मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद व्यक्ति को संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अध्यापक विजय सिंह अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है।
SDM Sangrah Sunil Kayas ने घटना में शिक्षक की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता के रूप में 25,000 रुपये मिले।