Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsमहिलाओं के खाते में आए 4500 रुपये खटाखट ; आपको नहीं आए...

महिलाओं के खाते में आए 4500 रुपये खटाखट ; आपको नहीं आए तो यहां चेक करें फटाफट

हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपये डाल दिए गए हैं. प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत अब तक 24 हजार 513 महिलाओं को यह राशि जारी की गई है. अहम बात है कि तीन महीने की एकमुश्क 4500 रुपये महिलाओं को खाते में डाले गए हैं. अहम बात है कि प्रदेश में कुल 5 लाख से अधिक महिलाओं को यह सम्मान निधि दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से जिला कल्याण अधिकारियों को 21.79 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. ऐसे में महिलाओं को अप्रैल से जून तक के लिए तीन किस्तों के रूप में 4500 रुपये मिलेंगे. बिलासपुर में सम्मान निधि की राशि खाते में आने के बाद महिलाओं ने खुशी में लड्डू बांटे.

सरकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में कुल 3173 महिलाओं को 1.42 करोड़ जारी किए गए हैं. इसके अलावा, ऊना में 7280, सिरमौर में 4128 और कुल्लू में 1451 महिलाओं को यह राशि दी गई है. उधर, किन्नौर में 309, शिमला में 2569, चंबा में 1245, लाहौल-स्पीति में 1171 और मंडी में 3187 महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि डाली गई है. फिलहाल, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर में महिलाओं को इंतजार है. इन सभी महिलाओं ने लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के दिन (16 मार्च) से पहले आवेदन किया था.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

जिस महिला के परिवार का कोई सदस्य भी केंद्रीय, राज्य सरकार का कर्मचारी है, उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, पेंशनर, अनुबंध, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के कर्मचारी, सार्वजनिक उपक्रमों बोर्ड, निगम, काउंसिल या एजेंसी के कर्मी, पेंशन भोगी भी इसके दायरे में नहीं आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular