Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsमलबे में दबे ग्रामीण, अचानक पहाड़ दरकने से एक की मौत

मलबे में दबे ग्रामीण, अचानक पहाड़ दरकने से एक की मौत

Two people were buried under the rubble due to a hill crack near Phirnu, 35 km from Karsog sub-division. One of them died on the spot, while the seriously injured were referred to IGMC. The deceased has been identified as Nandlal village Firnu and the injured as Ram Krishna village Chevdi. Villagers said that both the victims of the incident were taking out the animals when suddenly they came under the debris. SDM Sunny Sharma and Tehsildar Rajendra Thakur said that Nandlal has died in this incident, whose family members were given immediate relief of Rs 10,000. DSP Karsog Geetanjali Thakur said that the police is investigating the matter.

करसोग उपमंडल से 35 किलोमीटर दूर फिरनू के समीप पहाड़ी दरकने से दो लोग मलबे में दब गए। इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल को आईजीएमसी रैफर किया गया। मृतक की पहचान नंदलाल गांव फिरनू तथा घायल की पहचान राम कृष्ण गांव चेवड़ी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना का शिकार हुए दोनों लोग पशुओं को निकाल रहे थे कि अचानक मलबे की चपेट में आ गए। एसडीएम सन्नी शर्मा तथा तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस घटना में नंदलाल की मौत हुई है, जिसके परिजनों को 10000 रुपए फौरी राहत दी गई। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नाहन-सोलन एनएच तीन घंटे बंद

नाहन। जिला सिरमौर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां सरकारी व निजी संपत्ति को करोड़ों का नुकसान हो चुका है, वहीं नेशनल हाई-वे, स्टेट हाई-वे व ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग भी बार-बार बाधित हो रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर से जिला सिरमौर का एक मुख्य मार्ग नाहन-सोलन-शिमला नेशनल हाई-वे नाहन दोसड़का के समीप करीब तीन घंटे बंद रहा। गुरुवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से दोसड़का व बनेठी के बीच ढांक से गिरकर भारी मलबा सड़क पर आ गिरा।

RELATED ARTICLES

Most Popular