Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal Newsअनियंत्रित होकर पलटी कार, युवक की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित होकर पलटी कार, युवक की दर्दनाक मौत

पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत नैशनल हाईवे-5 पर नारकंडा के निकट बुधवार दोपहर कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओडी से नारकंडा की ओर जा रही एक कार नंबर (DL 2 CAT 6121) नारकंडा के निकट कैंची मोड़ के साथ अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे अगली सड़क में जा गिरी जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

घायलों को तुरंत नारकंडा हॉस्पिटल लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल हुए अन्य युवकों को शिमला रैफर किया गया। दुर्घटना में सवीर खान (32) पुत्र उमर मोहम्मद निवासी पलवल हरियाणा की मौत हो गई जबकि साकिल खान (22), अखिल खान (22), शौकीन (20) पुत्र हुकमुदीन, इरफान खान (27) पुत्र उमर मोहम्मद निवासी गांव पलवल हरियाणा घायल हो गए।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP Rampur Naresh Sharma ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम वीरवार को सिविल हॉस्पिटल कुमारसैन में किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular