चम्बा मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर एक थार गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर रावी नदी किनारे जा रही। हादसा सरोल के पास पेश आया, जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा में किया जा रहा है।
शुक्रवार देर रात पेश आया हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती देर रात शुक्रवार को पेश आया। जैसे ही यह हादसा हुआ तो स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर भागे। वहीं पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा कार सवारों को खाई से निकाले का कार्य शुरू किया गया।
जब टीम दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंची तो 2 युवकों को मृत अवस्था में पाया जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल से शवों व घायल युवक को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक थार गाड़ी (HP 48BB-5775) दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें तीन लोग सवार होकर तीसा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी सरोल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर रावी नदी के किनारे जा रही गरी।
2 युवकों की मौके पर ही मौत
हादसे के दौरान 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान दिव्यांशु (23) पुत्र संतोष कुमार निवासी गांव भगवानपुरा डाकघर सरोल तहसील व जिला चम्बा व सुरजीत जांदू (27) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी वार्ड नंबर-7 तलवारा झील 5 हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।
वहीं एक युवक दिव्यम पुत्र अजय कुमार गांव डाकघर सरोल तहसील जिला चम्बा घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार हादसा कैसे हुआ इस बारे छानबीन की जा रही है।