काँगड़ा जिला के पालमपुर (Palampur in Kangra district) के साथ लगते पंचरुखी (Panchrukhi) समीपवर्ती गांव त्रेहल के रहने वाले भारतीय सेना के जवान राजीव कुमार की बीमारी के कारण मौत हो गई। पंचायत प्रधान प्यार चंद चौधरी ने बताया कि 3 डोगरा में नायक के पद पर तैनात राजीव कुमार सिक्किम (Sikkim) में सेवाएं दे रहे थे और कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।
राजीव कुमार का कोलकाता में 2 महीने तक उपचार चला और उसके बाद 15 दिनों तक सिक्किम अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजीव कुमार अपने पीछे माता-पिता, एक बड़ा भाई जो दिव्यांग है, एक बहन और पत्नी को छोड़ गए हैं।
सबसे दुखद बात यह है कि राजीव कुमार की पत्नी के हाथों की मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था। पिछले साल ही दोनों की शादी हुई थी और उनकी पत्नी अभी 5 महीने की गर्भवती हैं। राजीव कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव त्रेहल पहुंचेगा। राजीव कुमार की मौत से गांव और परिवार में शोक की लहर है।