Sunday, December 22, 2024
HomeHimachal Newsबोलेरो गाड़‍ी खाई में गिरी, कमल की मौके पर ही दर्दनाक मौत

बोलेरो गाड़‍ी खाई में गिरी, कमल की मौके पर ही दर्दनाक मौत

श्री रेणुका जी में हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर एक बोलेरो कैम्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हरिपुरधार बाजार से होकर गुजरी बोलेरो कैम्पर (Bolero camper HP 71-9488) मात्र डेढ़ किलोमीटर का सफर ही तय कर पाई थी कि इसी बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

आपको बता दे की हादसे के दौरान वाहन में सवार कमल ठाकुर (35) पुत्र कुम्भीया राम निवासी गांव खड़ाह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमल हरिपुरधार में करियाना की दुकान करता था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

DSP Mukesh Kumar Dadhwal ने बताया कि इस संदर्भ में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं SDM Sunil Kayth ने बताया कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राशि प्रदान कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular