Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsपिकअप बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

पिकअप बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

पिकअप को बैक करते समय चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई। खबर में आपको बता दे की शिमला जिला के कुमारसैन (Kumarsain) पुलिस थाना के तहत दर्ज रिपोर्ट में पूर्ण सिंह पुत्र स्व. गोवर्धन दास निवासी शैला डाकघर फरल तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह चालक दीपक अपनी गाड़ी नंबर- HP 92 2101 से शैला में सेब की पेटियां उतार रहा था।

जब चालक ने अपनी गाड़ी पिकअप को बैंक किया तो रणजीत सिंह पुत्र स्व. सुंदर सिंह कटव निवासी शैला वाहन के फ्रेम की चपेट में आ गया और यक्ति की घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने चालक दीपक पुत्र शेर सिंह डोगरा निवासी मलोग डाकघर तारा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular