ऊना जिला के ड्रीमलैंड पैलेस टाहलीवाल के समीप पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान प्रदीप पुत्र संत राम निवासी चंदपुर के रूप हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप सिंह निवासी चंदपुर वीरवार सुबह सब्जी लेने के लिए संतोषगढ़ मंडी गया था। इसी दौरान वापिस लौटते समय ड्रीमलैंड पैलेस टाहलीवाल के समीप कुत्तों को बचाते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इस टक्कर के दौरान दो कुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से प्रदीप सिंह को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत में बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।