ताज़ा खबर में आपको बता दे की शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक टीचर की मौत हो गई है। हादसे के दौरान टीचर ही कार चला रहा था। स्कूल से घर लौटते समय कार हादसे का शिकार हुई और शिक्षक की जान चली गई। कार में शिक्षक के दो बेटे भी सवार थे, जो चोटिल हुए हैं।
मृतक की पहचान पवन (42) के रूप में हुई है। वह सोलन जिला के अर्की का मूल निवासी था। पवन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनोग में बतौर शास्त्री अध्यापक कार्यरत था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी कार (HP 19-0103) में घर लौट रहा था कि शाम करीब साढ़े चार बजे ग्राम पंचायत चनोग के साथ लगते गांव कफलेट के पास सड़क से फिसलकर कार100 मीटर खाई में जा गिरी। कार में उसके दो बच्चे भी बैठे थे।
हादसे में पवन को गंभीर चोटें आईं और उन्हें शायरी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। वहीं उसके दो बच्चे घायल हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।