कुल्लू जिला के भुंतर के पास त्रैहण चौक (Traihan Chowk near Bhuntar in Kullu district) में एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं महिला जख्मी हुई है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हाथीथान की तरफ को आ रही बाइक की सामने से आ रही कार के साथ टक्कर हो गई।
आपको बता दे की बाइक इससे छिटक कर सड़क पर काफी दूर जा गिरी, वहीं कार भी डंगे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बाइक पर सवार महिला और व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान वेद राम (53) निवासी भनोगी जिला कुल्लू (Bhanogi district Kullu) के रूप में हुई है। घायल महिला पिंगला देवी का इलाज चल रहा है।
SP Karthikeyan Gokul Chandran ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।