Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल के सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर, गुनगनी धूप में...

हिमाचल के सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर, गुनगनी धूप में कुर्सी पर मारता रहा खरार्टे

एक तरफ कुछ दूरी पर स्कूली बच्चे बैठे हैं और उनकी क्लास चल रही है. दूसरी तरफ शराब के नशे में टुन गुरुजी कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं. नशा इतना ज्यादा है ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे हैं. सवाल करने पर कुछ बड़बड़ाते हुए जरूर सुनाई देते हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का है. यहां पर एक टीचर के शराब पीकर स्कूल आने की वीडियो सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के रिवालसर के पास दुर्गापुर के दूसरा खाबू प्राइमरी स्कूल का यह मामला है. 18 दिसंबर को शराब के नशे में टीचर यादवेंद्र सिंह स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक ने सवाल जवाब के साथ उनकी वीडियो बना ली. युवक नशे में धुत्त टीचर से शिक्षक का वीडियो बना दिया. युवक टीचर से कह रहा है कि वह पहले भी शराब पीकर आए थे और उनकी शिकायत भी हुई थी, लेकिन वह दोबारा शराब पीकर स्कूल आ रहे हैं. इस पर टीचर ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नशे में धुत शिक्षक गुनगुनी धूप में कुर्सी पर सोए हुए हैं और खर्राटे मार रहे हैं. युवक शिक्षक से यह भी पूछता है कि आप ऐसी स्थिति में स्कूल क्यों आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ वीडियो में बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. शिक्षक नशे में इतना धुत था कि वो वीडियो बनाने व्यक्ति को भी सोने के लिए कह रहा था. व्यक्ति यह कहता हुआ भी सुनाई दे रहा है कि वो पहले भी दो बार शिक्षक को वार्निंग दे चुका है फिर भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

मंडी के प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक विजय गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और आज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए स्कूल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular