Saturday, December 21, 2024
HomePunjabFacebook पर लाइव होकर नहर में कूदी युवती

Facebook पर लाइव होकर नहर में कूदी युवती

आर्थिक तंगी (Financial constraints) के चलते एक युवती ने फेसबुक (Facebook) पर लाइव होकर नहर में कूद कर सुसाइड (suicide) करने का प्रयास किया, लेकिन उस महिला पर रागिरों की नजर पड़ गई और उसे बचा लिया गया. बाद में एक समाजसेवी संस्था (Social organization) ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. मामले की जानकारी महिला के परिजनों और पुलिस को दे दी गई है.

23 वर्षीय मनकिरण ने बताया कि उसने यह कदम आर्थिक तंगी के कारण उठाया है. वह बठिंडा की कमला नेहरू कालोनी की रहने वाली है. मनकिरन ने बताया कि उसकी मां हार्ट की मरीज (Heart patient) है और उसे बचाने के लिए हार्ट सर्जरी करवाने पड़ी थी. इस कारण उसे काफी पैसा लोगों से उधार लेना पड़ा था. युवती का कहना है कि उसका पति नशे का आदि है और पूरे परिवार का खर्च उसे ही उठाना पड़ता है. उसकी पांच साल की एक बेटी है और मां की दवाओं पर हर महीने दस हजार रुपए तक खर्च आता है. पति को नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया गया है. ऐसी हालत में लोग अपने उधार के पैसे रोजाना मांग रहे थे. जिसके लिए उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular