Friday, November 22, 2024
HomeHimachal Newsफंदे पर लटका मिला 22 साल का अभिषेक; पोस्ट ऑफिस में कार्यरत...

फंदे पर लटका मिला 22 साल का अभिषेक; पोस्ट ऑफिस में कार्यरत था

काँगड़ा जिला के पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत हरसर बाजार के समीप किराए के मकान में रह रहा एक युवक पंखे से लगाए फंद पर लटका मिला। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार (22) पुत्र मुकेश कुमार निवासी धमेटा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार पोस्ट ऑफिस की सब ब्रांच हरसर (Harsar sub branch of the post office) में कार्यरत था तथा समीप ही किराए पर कमरा लेकर रहता था। मंगलवार को ड्यूटी के उपरांत रात को वह कमरे में चला गया तथा सुबह परिजन उसे फोन करते रहे लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

इसके बाद उसके रिश्तेदार ने आकर देखा तो उसकी लाश चुन्नी से बने फंदे पर लटकी हुई थी। इसकी सूचना पुलिस थाना ज्वाली में दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। फोरैंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।

SP Nurpur Ashok Ratan ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरैंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular