Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में फिर बढ़ गए सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए की...

हिमाचल में फिर बढ़ गए सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए की होगी एक बोरी

ACC Ambuja UltraTech Cement prices increased in Himachal

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम (Per bag Cement prices increased again in Himachal Pradesh ) फिर बढ़े प्रत्येक बैग की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने में यह दूसरी कीमत वृद्धि है। पिछले साल सितंबर में हर बैग की कीमत 10 रुपये बढ़ी थी और इस बार हर बैग की कीमत 5 रुपये बढ़ गई है. ऐसे में हिमाचल के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लग रहा है. कीमत में बढ़ोतरी सोमवार शाम से लागू हो गई है. सीमेंट के दाम बढ़ने से आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य में एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट ने कीमतें बढ़ा दी हैं।

हिमाचल में किस कंपनी का सीमेंट कितना महंगा जानें यहाँ

एसीसी सीमेंट का दाम (Price of ACC cement in Himachal ) 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है। जबकि एसीसी गोल्ड (Price of ACC Gold cement in Himachal ) के दाम 480 से 485 रुपये हो गए हैं। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट (Price of UltraTech cement in Himachal ) के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट (Price of Ambuja cement in Himachal ) के दाम 440 से 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से निर्माणधीन मकानों का बजट बिगड़ गया है।

आपको बता दे की एसीसी सीमेंट विक्रेता किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर व सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में पांच रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट के बिक्रेता बरूर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं। अंबुजा सीमेंट विक्रेता नवभारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular