Saturday, November 23, 2024
HomeHimachal Newsघर बनाने वालों के लिए खुशखबरी : ACC, UltraTech सीमेंट के दाम...

घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी : ACC, UltraTech सीमेंट के दाम हुए कम

घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट (Cement prices Himachal Pradesh) की कीमतें 15 रुपये तक कम हो गईं। सीमेंट की कीमतों में कमी से लोगों को राहत मिली। सीमेंट बेचने वाली कंपनी कृष्णा लाल एंड संस के मालिक पवन बरूर ने कहा कि एसीसी सीमेंट की एक बोरी की कीमत, जो 435 रुपये में बिक रही थी, अब 420 रुपये हो गई है।

एसीसी गोल्ड 480 रुपये में बिकती थी और अब इसकी कीमत 465 रुपये हो गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता सतपाल ने कहा कि अल्ट्राटेक (Price of UltraTech) की कीमत 440 रुपये थी और अब 420 रुपये से 425 रुपये हो गई है। सीमेंट की कीमतों में गिरावट से गृह निर्माण और अन्य कार्यों से जुड़े लोगों को राहत मिली है।

अंबुजा सीमेंट की कीमत (price of Ambuja Cement) को लेकर अभी भी संशय हैं. इस क्षेत्र के अधिकांश डीलरों का कहना है कि सीमेंट की कीमत पहले जैसी ही बनी हुई है। वे अंबुजा सीमेंट को पुरानी कीमतों पर ही बेचते हैं। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (BBN) में सीमेंट की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं।

सोलन में भी सीमेंट पुराने दामों पर ही बेचा जा रहा है। हालांकि दाडलाघाट (Dadlaghat) में कुछ डीलर दाम कम करने का दावा कर रहे हैं। गौर रहे की अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दाम तय करने के लिए अलग से विंग बनाया है। यह विंग चंडीगढ़ में बैठता है और वहीं से अंबुजा सीमेंट के दाम तय किए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular