Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsभयंकर हादसा : रोडवेज बस और बुलेट की टक्कर, युवक की गई...

भयंकर हादसा : रोडवेज बस और बुलेट की टक्कर, युवक की गई जान

Bankhandi Kangra News । बड़ी खबर आपको बता दे की Himachal के Kangra district के Dehra-Ranital road पर Bankhandi में Punjab Roadways bus और bullet में टक्कर हो गई। accident में बुलेट सवार की मौत हो गई है।

आपको बता दे की accident Bankhandi Dosdak के पास Government Senior Secondary School Bankhandi School के पास हुआ है। बस Ludhiana to Dharamshala जा रही थी।

बता दें कि Kangra district के Haripur police station के तहत पुलिस चौकी Ranital में हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई।

बता दे की SHO police station Haripur भी मौके पर पहुंचे हैं। बुटेल सवार Nagrota Suriyan के साथ के क्षेत्र Nandpur का बताया जा रहा है। बुलेट का नंबर HP-36F-0432 है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular