Saturday, December 21, 2024
HomePunjabस्कूल बस और टिप्पर की टक्कर से भयानक हादसा: बच्चे की मौत

स्कूल बस और टिप्पर की टक्कर से भयानक हादसा: बच्चे की मौत

Amritsar News : एक अति दुखद खबर सामने आई है जिसमें स्कूल बस और टिप्पर की भीषण टक्कर में 14 वर्षीय छात्र की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस दौरान बस चालक व कुछ अन्य छात्र घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। वैरोवाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  उबलते पानी में गिरा डेढ़ साल का मासूम, मौत की जंग हारा

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल ब्यास (Army Public School Beas) की बस आज सुबह अलग-अलग गांवों से होते हुए स्कूल जा रही थी। स्कूल बस जब मियांविंड से करीब दो किलोमीटर दूर पहुंची तभी स्कूल बस एक टिप्पर से टकरा गई।

यह भी पढ़े :  हिमाचल में लग सकता है महंगी बिजली का झटका

अति दुखद खबर आपको बता दें कि साहिल सिंह (14) पुत्र सिकंदर सिंह निवासी जवंदपुर की मौत हो गई, जबकि बस चालक सतनाम सिंह की टांगे टूग ई और अन्य छोटे बच्चे भी घायल हो गए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में वैरोवाल थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular