Thursday, December 19, 2024
Homeराज्यHaryana News24 वर्षीय अमन की तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत

24 वर्षीय अमन की तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत

Nahan Se Taza Khaber : सिरमौर जिले के विकास खंड के धारटीधार क्षेत्र (Jamta of Dhartidhar area of development block of Sirmaur) के जमटा में हुए दर्दनाक हादसे (Accident) में एक कामगार की तीन मंजिला भवन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमन पुत्र फूलचंद निवासी नवीपुर, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) (Navipur, Tehsil Narayangarh, District Ambala (Haryana)) के रूप में हुई है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब मृतक युवक मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर जमटा में एक भवन में रंग रोगन का काम कर रहा था। इस दौरान युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया।

आपको बता दे की हादसे के बाद घायल मजदूर को उपचार के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन (Dr. YS Parmar Medical College, Nahan) लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त शर्मा ने की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular